सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों ने एक बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम दे दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बेउर इलाके में कहर बरपाया है.आज अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग (Firing In Patna) कर चार लोगों को गोली मार दी है. गोलीबारी की इस घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
बेउर जेल से थोड़ी दूरी पर स्थित बेउर मोड़ के नजदीक बाबा हार्डवेयर के पास गोलीबारी की इस घटना में एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई है. वहीं उसके साथ बैठे अन्य तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रविवार की सुबह 11:00 बजे बेउर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित टुनटुन प्रॉपर्टी डीलर के दुकान में घुसकर अपराधियों ने ताबडतोड़ फायरिंग की. 5 से 6 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें घायल व्यक्तियों को फोर्ड हॉस्पिटल बाईपास में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों की मानें तो जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने इस फायरिंग की घटना को कार्रबाईन से अंजाम दिया है. वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.