68 विधायकों और 250 से ज्यादा प्रत्याशियों को इनकम टैक्स की नोटिस, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के विधायकों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. ऐसे विधायक जो जरुरत से ज्यादा धन जमा करने में लगे हैं, उन्हें डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. आयकर विभाग ने बिहार के 68 विधायकों समेत 250 से अधिक प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा इन 68 विधायकों और 250 से ज्यादा प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान संपत्ति की गलत जानकारी देने के कारण नोटिस तलब किया है. चुनाव आयोग द्वारा शुरुआती जांच में इस मामले में गड़बड़ी सामने आई थी और इसके बाद अब आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है. ऐसे सभी लोगों को नवंबर के आखिरी सप्ताह तक जवाब दे देना होगा.

बता दें शुरुआती जांच में कई प्रकार की गड़बड़ी सामने आई है. अधिकांश मामले संपत्ति की गलत जानकारी देने से संबंधित हैं जबकि चुनाव आयोग ने पहले ही आगाह किया था कि सभी प्रत्याशी अपनी संपत्ति का स्पष्ट ब्यौरा देंगे. कई उम्मीदवारों द्वारा अपनी चल अचल संपत्ति की चर्चा तक नहीं की गई है जबकि कुछ प्रत्याशियों ने इनकम टैक्स रिटर्न में आपने जिन संपत्तियों की जानकारी दी है उसे अपने हलफनामे में दर्ज तक नहीं किया है. ऐसे लोगों से नोटिस मिलने के बाद आयकर विभाग पूछताछ कर सकता है.

बताया जा रहा है कि जांच की प्रक्रिया बहुत आगे भी बढ़ सकती हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सही जवाब नहीं मिलता है तो फिर आगे कानूनी कार्रवाई कर सकता है. चुनाव आयोग और उसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा अपने स्तर से जांच में कई तरीके अपनाए गए हैं. कई लोगों ने अपना पैन कार्ड तक नहीं दिया है. जिसे लेकर भी पूछताछ हो सकती है.

Share This Article