पटना के ATM लूटकांड का उद्भेदन, 2 लूटेरे 5 लाख कैश के साथ गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस ने पिछले सप्ताह पटना के ICICI बैंक के ATM से हुई लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है.पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटेरों के पास से  लूटे गए 5 लाख रुपये के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और गार्ड की हत्या करने में प्रयुक्त दो पिस्टल भी बरामद हो गया है.गौरतलब है कि 19 मार्च को राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट में अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 9 लाख रुपये लूट लिए थे..

इस मामले का पटना पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन अभी भी  इस लूट और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अन्य अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. साथ ही चार लाख रुपये भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. पकड़े गए अपराधियों में सीतामढ़ी का आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह और विक्की कुमार है. आदित्य रंजन के खिलाफ सीतामढ़ी में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, अपहरण आदि के संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीतामढ़ी की एक महिला डॉक्टर डेजी के अपहरण में भी यह शामिल रहा है.

पुलिस के अनुसार इन सभी अपराधियों ने 18 मार्च को एसकेपुरी थाना क्षेत्र के ही राजापुर पुल के पास कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था. इसके बाद इन अपराधियों ने अल्पना मार्केट में भी पैसा डालने के दौरान कैश वैन लूटने का प्रयास किया, लेकिन केवल 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये और गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी.पटना के सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड कन्हैया सिंह ही था. कन्हैया ने ही गोली चलाई थी और 9 लाख रुपये लूटे थे.

सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बरामद पिस्टल को जांच के लिए पुलिस द्वारा एफएसएल भेजा जाएगा. अपराधियों ने कैश वैन की अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड से ही रेकी की थी. दरअसल, यहां सिक्योरिटी एजेंसी का कार्यालय है और वहां से ही कैश वैन में पैसा पटना के विभिन्न एटीएम में डाला जाता था.घटना के दिन भी उस कैश वैन में 1 करोड़ 59 लाख रुपये थे और कई एटीएम में पैसा डालने के बाद अल्पना मार्केट की बारी आयी थी. अपराधी पहले से ही रेकी कर रहे थे और फिर घटना को  अंजाम दे दिया.

Share This Article