सिटी पोस्ट लाइव – अग्योनिपथ योजना सरकार ने जब से लागू किया तब प्रदर्शन हो रहा है 4 दिन से प्रदर्शन जारी है बिहार में अब प्रदर्शन के रूप में उपद्रव हो रहा है | जो आन्दोलनकारी है अपने आपको आर्मी अभ्यार्थी बता रहे है | प्रदर्शनकारी नेता मंत्री को भी बक्श नही रहे है चार दिन से उपद्रव जरी है भाजपा के दो नेता पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है |
प्रदर्शनकारी गेट तोड़कर घुसे थे।
विधायक, प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम रेणू देवी के घर पर हमला किया था। तीन जिलों में भाजपा दफ्तर को फूंक दिया गया। बेतिया में BJP प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर में शुक्रवार को प्रदर्शनकारी गेट तोड़कर घुसे थे। प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अंदर खड़े पुलिसकर्मी पहले गेट के पास उपद्रवियों को रोकने के लिए खड़े हैं, लेकिन उनके आक्रामक रवैये को देख जान बचाकर भागने लगे।
डिप्टी सीएम के घर पर पथराव
प्रदर्शनकारी घर दाखिल होते है। फिर वहां रखी कुर्सी और दूसरे समानों को लाठी-डंडों से तोड़ देते हैं। हमले का यह पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।इधर डिप्टी सीएम के घर पर पथराव करके खिड़कियों को शीशें तोड़ दिए। घर के अंदर से किसी महिला ने यह वीडियो बनाकर भेजा है। इस पर सड़क पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम दिख रहा था।हाथ में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर निकले प्रदर्शनकारियों के सामने जो भी दिखा उस पर हमला कर दिया। गाड़ियों को तोड़ दिया गया। पटना में एंबुलेंस को घेर कर प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया।