सिटी पोस्ट लाइव – कहने को बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन अपराधियों को लिए ना तो कोई कानून है | अपराधी बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दे रहे है मामला सीतामढ़ी जिले के पुपरी से है पुपरी में उधार सामान देने से इंकार करने पर पान दुकानदार की युवक ने कान काट ली। अपराधी दुकानदार के कान को किसी हथियार से नही बल्कि अपने दातो से युवक के कान को काटकर अलग कर दिया |
दांत से दाएं कान को काटकर अलग कर दिया है।
सोमवार कि देर शाम को थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी सरोज चौधरी और जलालपुर बेंगरी के संतोष राय दुकान पर आए और उधार में सामान मांग किया। इस पर वह बोला कि पहले का बकाया दीजिए, तभी हम सामान दे पाएंगे। इस बात से दोनों आक्रोशित होकर बुरी तरह मारपीट किया और दांत से दाएं कान को काटकर अलग कर दिया है।
पीएचसी में उपचार
जख्मी मनोज ठाकुर को पीएचसी में उपचार करते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि जख्मी का कान कटने से उसे अब सुनाई नही दे रहा है। इसीलिए विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है।