पूर्णिया में बॉयफ्रेंड को 5 लाख की सुपारी देकर करवा दी पति की हत्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर पत्नी ही बेवफा हो जाए तो भला पुलिस कैसे पति की जान बचा सकती है.पुरनिया जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़कर अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे दी. अग्नि के समक्ष फेरे ले कर सात जन्मों का रिश्ता निभाने का वचन देने वाली पत्नी के द्वारा अपने प्रेमी से पति की हत्या (Husband Murder) करवाने का मामला सामने आया है. बिहार के पूर्णिया (Purnia) के मरंगा थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी मोहन चंद्र दास की 31 दिसंबर की रात गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर के द्वारा इस मामले के उद्भेदन (खुलासा) के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

सदर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्यों (सबूतों) के आधार पर वारदात में शामिल शूटर रमन को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने पुलिस को जो बताया वो हैरान कर देने वाली थी. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने मृतक व्यवसायी की पत्नी चुमकी दास, उसके प्रेमी आयुष कुमार, शूटर रमण कुमार, मनीष कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है.उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी चुमकी दास और आयुष के बीच चार साल से अवैध संबंध था जिस पर उसका पति आपत्ति जताता था. रोज-रोज के रोका-टोकी से परेशान होकर चुमकी दास ने यह बात अपने बॉयफ्रेंड आयुष को बतायी. तब दोनों ने को मोहन चंद्र दास को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने दवा व्यवसायी की हत्या के लिए शूटर रमण को पांच लाख रुपये की सुपारी दी. 31 दिसंबर की रात मोहन चंद्र दास अपने दवा की दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रास्ते में सत्संग मंदिर के पास पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घायल मोहन चंद्र दास को परिजनों के द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

31 दिसंबर को जब मोहन चंद्र दास की हत्या कर दी गई तो एक जनवरी को उनकी पत्नी चुमकी दास ने अपने प्रेमी आयुष कुमार से इस खुशी के लिए गिफ्ट की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी चुमकी दास, उसके बॉयफ्रेंड आयुष कुमार और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इसके अलावा सुपारी के रूप में दिए गए पांच लाख रुपए में से अपराधियों के पास से 54,000 रुपया कैश भी बरामद किया गया है.

Share This Article