पटना में युवक ने बेटी पत्नी और खुद को पिस्टल से शूट किया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –   दिल दहलाने वाली यह वारदात गर्दनीबाग थाना के तहत पुलिस कॉलोनी के A ब्लॉक की है। गुरुवार की दोपहर 12:20 के करीब यह वारदात IPS नसीम अहमद के घर के बाहर हुई।  पटना में बेटी-पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद युवक के सुसाइड करने का  मामला सामने आया है  वारदात पटना के पॉश इलाके पुलिस कॉलोनी के A ब्लॉक में गुरुवार दोपहर की है। युवक ने पहले बेटी के सिर पर पिस्टल रखकर गोली मार दी। फिर पत्नी को इसी तरह शूट किया। अंत में खुद की कनपटी पर गोली मार ली। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

 

इंतजार कर रहा था

 रोड पर खून से लथपथ तीनों की एक साथ पड़ी लाश पर पड़ी। फिर इलाके के लोगों ने ही गर्दनीबाग थाना की पुलिस को जानकारी दी। इस सूचना के बाद पटना पुलिस के अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया। क्योंकि, जिस इलाके में घटना हुई,  घटनास्थल पर थाने के पुलिस के साथ ही पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो जांच करने पहुंचे थे। जांच के लिए FSL की टीम भी आई थी। इलाके के लोगों की मानें तो रजीव लोडेड पिस्टल लेकर पहले से घात लगाए था। दरअसल, उसकी बेटी सारा, साली प्रियंका और सास 3 दिन पहले बेगूसराय में एक शादी में शामिल होने गई थी।राजीव को इन सभी के आने की जानकारी मिल चुकी थी। इस लिए जिस गली में सारा की नानी किराए के मकान में रह रही थी, उसी के कार्नर पर राजीव इन सभी का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ये लोग आई, वैसे ही उसने गोली मार दी।

Share This Article