पटना में दूध एजेंसी के मैनेजर को मारी गोली, छेड़खानी के विरोध पर रेता गला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी खुलकर तांडव मचा रहे हैं.राजधानी पटना में भी वो बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.राजधानी पटना में गुरुवार को हुई दो घटनाओं के बाद फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. एक ही दिन में राजधानी में लूट के दौरान मैनेजर को गोली मार देने और छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा का गला रेत देने की वारदात ने पटना के लोगों को हिलाकर रख दिया है.अपराधियों ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में दूध एजेंसी के मैनेजर को लूट के दौरान गोली मार दी. अपराधी पहले तो दूध एजेंसी में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. अपराधी जब 2 लाख से से भरा बैग लूटकर भागने की कोशिश करने लगे इसी दौरान मैनेजर रामानुज उनसे भिड़ गया. फिर पकड़े जाने के डर से नाराज अपराधियों ने रामानुज गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गया.

इधर घटना के बाद से कारोबारियों में काफी नाराजगी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी मास्क पहने हुए थे.पुलिस के अनुसार चाकू मारने वाला आरोपी सत्येंद्र बैंक कर्मी है इसमें अपनी ही दोस्त बैंक कर्मी को चाकू मार दी है. बैंक कर्मी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दोनों घटनाओं के बाद बाद से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं.

Share This Article