सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की नीतीश सरकार दहेज़ लोभियों के खिलाफ कितने भी कानून बना ले, दहेज़ के खिलाफ जागरूकता अभियान चला ले, लेकिन दहेज़ लोभियों को किसी का भय नहीं है. ताजा मामला सीएम नीतीश के गृह जिले के नालंदा से सामने आया है. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है.
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है. जहां ससुराल वालों के द्वारा लगातार विवाहिता से दहेज की मांग की जा रही थी, दहेज में रुपए नहीं देने पर लगातार विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. बीती रात भी दहेज के खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर मायके वालों को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी गई.
परिजनों ने बताया कि पिछले साल ही जुलाई माह में चण्डी थाना क्षेत्र के तीना गांव निवासी विशेश्वर प्रसाद ने अपनी पुत्री प्रतिभा कुमारी की शादी नूरसराय के भेड़िया गांव में धूमधाम से की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के खातिर अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट