सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: मामुली विवाद में ज्ञान कुजूर ने अपने ही बड़े भाई नितेश कुजूर (21) की टांगी से मार कर नृशंस हत्या कर दी। यह घटना रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर गम्हारटोली गांव में बीती रात की है। रायडीह पुलिस ने भातृहंता ज्ञान कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मृतक की मां तरासन कुजूर ने रविवार को अपने ही छोटे पुत्र ज्ञान कुजूर के विरूद्ध रायडीह थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश कुजूर नशे की हालत में किसी बात को लेकर अपनी मां तरासन कुजूर के साथ झगड़ा कर रहा था। यह देख छोटे भाई ज्ञान कुजूर ने बीच बचाव करते हुए झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया। मगर बड़ा भाई नितेश कुजूर अपने छोटे भाई से ही उलझ गया। तब ज्ञान कुजूर ने गुस्से में आकर टांगी उठाया और अपने बड़े भाई पर टांगी से कई जानलेवा प्रहार किया। इससे गंभीर रूप से घायल नितेश कुजूर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
रविवार की सुबह सूचना मिलने पर रायडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और हत्यारोपी भाई ज्ञान कुजूर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी को भी जब्त किया गया है। रायडीह के थाना प्रभारी फागु राम उरांव ने बताया कि हत्यारोपी का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया है। यदि आरोपी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया तो उसे सोमवार को गुमला जेल भेज दिया जाएगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया जाएगा।