दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती, रोड़ेबाजी में यात्री सहित एस्कॉर्ट जवान घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का राज कायम होता जा रहा है.आये दिन लूट, हत्या और गैंगरेप की वारदातें हो रही हैं.आज बिहार के मुंगेर जिले से ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर लूटपाट और डकैती की घटना को रात  करीब 9 बजकर 30 मिनट अंजाम दिया गया है. डकैतों ने ट्रेन की दो बोगियों को निशाना बनाकर घंटों लूटपाट की..

लुटेरों ने ट्रेन पर पथराव भी किया, जिसमें यात्रियों के साथ एस्कॉर्ट पार्टी के जवान भी घायल हो गए. एसी बोगी के शीशे भी टूट गए. लूटपाट की यह घटना जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लोहा पुल परिया गांव के पास की है.परिया गांव पहले से भी ट्रेन लूट और छिनतई के मामले में कुख्यात रहा है. जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पहले लोहा पुल के समीप डाउन 03402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो बोगी में लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की. ट्रेन ऋषि कुंड हॉल्ट को पार करते हुए आगे बढ़ी और बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही लोहा पुल परिया गांव के समीप रात के 9 बजकर 14 मिनट पर लुटेरों ने गाड़ी को वैक्यूम कर रोक दिया और रेल यात्रियों के साथ लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की.

ट्रेन रात के 9 बजकर 35 मिनट पर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे ट्रेन से उतरकर फरार हो गये. रेल एसपी के अनुसार लुटेरों ने ट्रेन पर पथराव भी किया है, जिसमें कई यात्री के साथ जवान भी घायल हुए हैं. एसपी ने बताया कि दो बोगियों में लूटपाट हुई है, लेकिन बोगियों का ब्‍योरा नहीं मिल पा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी की पीछे से ही दो बोगियों में लूटपाट हुई है.

Share This Article