बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड बरसे |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। इस मारपीट में एक पक्ष के 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। सभी घायलो को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजरत है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गांव की है।

घायल व्यक्ति की पहचान एस कमाल थाना क्षेत्र के तरवन्ना निवासी मुक्तिनाथ सिंह, रंजीत कुमार, निरंजन कुमार एवं अंगत कुमार के रूप में हुई। घायल रंजीत कुमार ने बताया कि घर के सामने दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था

पिटाई देख परिजन आए बचाने उसे भी दबंगों ने बहरामी तरीके से लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल रंजीत ने बताया कि जब इस घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दे रहे थे तो दबंगों ने दो गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए घर को भी तोड़फोड़ कर दिया।फिलहाल घटनास्थल पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article