बेगूसराय में भाभी ने शराब देने से मना किया तो सनकी देवर ने भाभी को पीटकर घायल कर दिया .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय में एक सनकी देवर ने अपने ही भाभी को इसलिए पिटाई कर दिया क्योंकि पीड़िता ने शराब पीने के लिए रुपया नहीं दिया। इसी से नाराज होकर सनकी देवर ने अपनी भाभी को लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह गांव की है।

 

घायल महिला की पहचान नागदह गांव के रहने वाले बमबम महतो की पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है। घायल पिंकी देवी ने बताया कि देवर के द्वारा लगातार शराब पीने के लिए रुपया की मांग किया जाता है और नहीं देने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाता है।

 

शुक्रवार को भी जब पीड़िता अपना  दुकान बंद कर घर वापस  आई तो नशे में धुत देवर ने पहले शराब पीने के लिए रुपया मांगा। रुपया देने से पिंकी जब इंकार कर गई तो नाराज देवर ने लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो जान से मारने की भी कोशिश की। पिटाई को देख पिंकी के बीमार पति जब उसे बचाने आया तो उस पर भी हमला करने का प्रयास किया। फिलहाल घायल अवस्था में परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया जहां वह इलाजरत है। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Share This Article