झारखंड के धनबाद जिले में नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन,16 गिरफ्तार
झारखंड के धनबाद जिले में नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन,16 गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी अभियान में नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब को जब्त करने के साथ ही इस अवैध कारोबार में जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पूर्वी टुंडी ब्लॉक के विश्वाडीह गांव में मंगलवार सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट और अन्य सामानों को बरामद किया। इस अवैध कारखाने से 80 पेटी नकली विदेशी शराब, चार ड्रम स्प्रिट और शराब बनाने के अन्य सामान और बोतल को सील करने के लिए पैकेजिंग मेटेरियल को भी बरामद किया है। इस दौरान 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मौके से दो वैन तथा एक मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को और जब्त की गयी सामग्रियों को पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गयी नकली शराब जहरीली भी हो सकती है और इसे पीने से लोगों की जान भी जा सकती है। गौरतलब है कि राज्यभर के विभिन्न हिस्सों में नकली शराब बिक्री का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है और पिछले दिनों रांची में ही जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी थी। बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और लाइन होटलों में भी शराब का अवैध कारोबार इन दिनों जोरों पर है। साथ ही साथ इन नकली शराब को बिहार भी भेजा जाता है।