चोरी के मोबाइल का बदलते थे आईएमइआई नंबर, चढ़े पुलिस के हत्थे

City Post Live

चोरी के मोबाइल का बदलते थे आईएमइआई नंबर, चढ़े पुलिस के हत्थे

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : चोरी किए गए मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर बदलने का काम करने वाले दो दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। सोमवार को चास में ठेकेदार के घर डकैती मामले में गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी मो. जाहिद हुसैन उर्फ मंटू तथा अख्तर हुसैन की स्वीकारोक्ति व निशानदेही के आधार पर इस मामले का खुलासा हो सका। साथ ही, दो जालसाज दुकानदारों को गिरफ्तार किया जा सका। उक्त दोनों अपराधियों की निशानदेही पर बीएस सिटी थाना कांड संख्या 196 18 तथा सेक्टर- 12 थाना कांड संख्या 43 18 में लूट के दो मोबाइल बरामद किए गए। रेडमी और विवो कंपनी के इन मोबाइल फोन्स का आईएमइआई नंबर पुलिस से बचने के लिए बदल दिया गया था। अपराधियों की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. ने सोमवार देर शाम बताया कि अपराधियों में सेक्टर- 9 बसंती मोड़ में सिद्धेश्वर महतो तथा सेक्टर- 1 राम मंदिर मार्केट स्थित सैयद समीर हुसैन की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर चोरी के मोबाइल के आईएमईआई नंबर बदलवा डाले थे। इस जानकारी के आलोक में साइबर थाना प्रभारी सह ट्रैफिक डीएसपी आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में छापामारी दल ने सेक्टर- 9 बसंती मोड़ से सिद्धेश्वर महतो तथा सेक्टर-1 राम मंदिर से सैयद समीर हुसैन को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया। उनके पास से मोबाइल का आईएमइआई नंबर बदलने में प्रयुक्त लैपटॉप तथा बिना किसी कागजात के रखे गए पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। छापामारी दल में ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी आनंद ज्योति मिंज, सिटी थाना प्रभारी मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार रजक एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article