नगर उपाध्यक्ष के पुत्र के खाते से 67 हजार की अवैध निकासी, मामला दर्ज

City Post Live

नगर उपाध्यक्ष के पुत्र के खाते से 67 हजार की अवैध निकासी, मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद नगर पंचायत के नगर उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दिकी के पुत्र के खाते से सोमवार को साइबर अपराधियों द्वारा 67 हजार की फर्जी तरीके से निकासी का मामला प्रकाश में आया है। नगर उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन के पुत्र टीपू सुल्तान का बचत खाता हुसैनाबाद एसबीआई में है। टीपू सुल्तान के खाते से पांच बार में 67 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी है। टीपू सुल्तान ने अवैध निकासी किए जाने का मैसेज कुछ दिनों बाद मोबाइल में देखा तो सीधा बैंक पहुंचकर जानकारी ली। मैनजर ने फर्जी निकासी की पुष्टि की। इसके बाद टीपू सुल्तान ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article