सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार हत्या कर दी. यह घटना पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव की है. दरअसल, शोभा देवी (मृतक) छठ पूजा के दौरान अपने मायके माधोपुर गयी हुई थी और आज सुबह उसका पति (विजय यादव) वापस लेने के लिए माधोपुर पहुंचा था. उसके पत्नी के मायके से निकलने में थोड़ी देरी हो गयी, जिससे वह नाराज़ दिख रहा था.
पत्नी को घर वापस लाने के बाद पति ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर ही पत्नी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद खुद पति ने अपनी पत्नी के मायके वालों को फोन कर इस पुरे घटना की जानकारी दी और पत्नी के शव को वहां से ले जाने को कहा.
खबर की माने तो, मृतक के दो बच्चे भी थे. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी तो पुलिस के द्वारा घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस ने फिलहाल आरोपित के घर में ताला बंद कर दिया है. पुलिस अब फरार विजय यादव की तलाश में लग गयी है और छानबीन जारी है.