सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ अनुमंडल के शकसोहरा थाना क्षेत्र के आंदोली दरवेश पूरा पंचायत अंतर्गत दल्लो चक गांव मे रविवार की सुबह पति पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में बंद होकर आग लगा ली, हादसे में पत्नी रानी देवी और उसका 6 माह का बेटा अंकुश कुमार जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वही 2 वर्ष का बेटा विकास कुमार भी बुरी तरह से जल गया है. मायके वाले जले हुए बच्चे को लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने में जुटे हैं। वही पत्नी की मौत हो जाने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की नियत से पति और उसके कुछ सहयोगी के द्वारा लाश को सहरी और राणा बीघा पंचायत को जाने वाली रास्ते में फेंक दिये जाने की खबर है।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई, पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पति की तलाश में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक पति मौली चौधरी अभी फरार चल रहा है. वही जानकारी मिली कि सुबह पति काम के लिए घर से निकलने वाला था और पत्नी को सत्तू पिलाने के लिए बोला, इसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई और यह हादसा हुआ । जबकि मायके’ वालों की माने तो पति अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पति और सास पर परिजनों का आरोप है कि उसी के चलते महिला की मौत हुई. पुलिस अभी मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है । लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
पटना ग्रामीण से विशेष संवाददाता रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट