बेगूसराय : पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, पति ने अपने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की पंखे से लटके शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया मथुरापुर वार्ड 1 की है। उक्त मामले में मृतिका रजनी कुमारी के पति प्रशांत कुमार ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रशांत कुमार के अनुसार उसका भाई बाजार के एक जमीन को महज पाँच लाख में बेचने की कोशिश कर रहा था। इस बात का विरोध उसकी पत्नी रजनी कुमारी कर रही थी एवं ढाई लाख रुपए देकर अपने भैंसुर की हिस्से की जमीन लिखाने की बात कर रही थी।

लेकिन मृतका का का भैंसुर अपना एवं मृतिका का हिस्सा ओनेपौने भाव में दूसरे लोग को बेचने पर आमादा था और इसी बात का विरोध रजनी कुमारी कर रही थी । मृतका का पति प्रशांत कुमार ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 दिनों से उसके भाई के द्वारा पूरे परिवार को टॉर्चर किया जा रहा था और कल जब वह किसी काम से बाजार गया था इसी दौरान उसके भाई भाभी एवं भतीजे ने मिलकर रजनी कुमारी की हत्या कर दी । फिलहाल पुलिस देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article