सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के ठग देश भर में कुख्यात हो चुके हैं. अब ठगों ने बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है. बड़े घरानों की औरतों को खुश करने के बदले में मोटी रकम का लालच देकर वो युवाओं को अपने जाल में फांस रहे हैं. पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो इंटरनेट के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते थे और जिगोलो बनने का आफर देते थे.
कोरोना संकट के काल में इन जिलों के ठगों ने पूरे देश के लोगों को चूना लगाया और नतीजा हुआ कि दिल्ली सहित तमाम राज्यों की पुलिस को पिछले दिनों बिहार आना पड़ा. अब नालंदा जिले की पुलिस ने प्ले ब्वाय बनाने के नाम पर ठगी किये जाने के रैकेट का पर्दाफाश किया है. लहेरी थाना पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुरुषों को मेल प्रास्टिट्यूशन में लाने और जिगोलो क्लब का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच की और इसके बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी मो. डा. शिब्ली नोमानी के अनुसार एसपी को सूचना मिली कि लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर निवासी धर्मेंद्र कुमार के मकान में ठगी का खेल चल रहा है।.सूचना मिलते ही घर पर छापेमारी कर पांच बदमाशों को 23 मोबाइल, 31 हजार नकद व चार एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया.पकडे गये बदमाशों ने खुलासा किया कि किस तरह से वो आमिर महिलाओं के साथ मस्ती करने और पैसा कमाने का लालच देकर अबतक सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों को लाखों का चूना लगा चुके हैं.
ठग इंडियन स्काट सर्विस काल बाय जाब आनलाइन सर्विस एंड इंडियन स्काट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक वेबसाइट चला रहे थे. जिगोलो क्लब ज्वाइन करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार बदमाश बेरोजगार युवाओं को बड़े घरानों की औरतों को खुश करने के बदले में मोटी रकम का लालच देकर ठगी कर रहा था. ये इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते थे और जिगोलो बनने का आफर देते थे. इसके बदले में वह रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे. शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.