बेगूसराय : कंटेनर में तहखाना बनाकर लाई गई भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शराबबंदी के बीच कंटेनर में तहखाना बनाकर छुपा कर लाई गई भारी मात्रा में शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि तहखाना बनाकर हरियाणा नंबर की कंटेनर से शराब की एक बड़ी खेप लाई गई है जो सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल के पास एनएच 31 पर है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सिंघौल से हरियाणा नंबर की कंटेनर को जप्त किया। पुलिस ने कंटेनर के आगे बने तहखाना को खोलकर करीब 300 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।

बरामद शराब की बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि कंटेनर हरियाणा नंबर की है जिसमें 300 कार्टून शराब बरामद किया गया है तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार वह शराब कहां से लाया था और कहां पहुंचाना था।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article