पूर्व निलंबित DTO के घर निगरानी विभाग ने मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार इन दिनों अपने अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि, निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व निलंबित डीटीओ अजय कुमार के घर पर छापा मारा है. बता दें कि, अजय कुमार जहानाबाद के निलंबित डीटीओ हैं. वहीं, उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आया है. इसी मामले को लेकर निगरानी विभाग की टीम द्वारा अजय कुमार के बोरिंग रोड आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग द्वार की गयी छापेमारी में कई कागजात मिले हैं. फिलहाल इन सभी कागजातों की जांच की जा रही है. बता दें कि, पिछले दिनों बिहार सरकार बिहार की पुलिस पर भी शिकंजा कस रही थी. हाल ही में इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR के बाद इनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. EOU की जांच में इंस्पेक्टर कमेलश प्रसाद शर्मा और इनकी पत्नी रश्मि शर्मा के करोड़ों की सम्पति सामने आई थी. इनके पास 2 करोड़ 3 लाख 25 हजार 170 रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली थी.

Share This Article