दूल्हा बदलने के आरोप में लड़की वालों ने दूल्हे और परिजनों को जंजीरों में बांधकर पीटा
सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों बिहार में अजब-गजब शादियां देखने को मिल रही है. कहीं शादी में आये बाराती लड़की पक्ष को पीटकर भाग जाते हैं तो कहीं लड़के को पगावा कर शादी करवा दी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बेगूसराय का है. जहांउत्तर प्रदेश से शादी के लिए पहुंचे दूल्हे और उसके चार परिजनों को लड़की वालों ने लड़के बदलने का आरोप लगा बंधक बना लिया. इस दौरान लड़की के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिजनों के पैर जंजीर में बांध ताला लगा दिया और उसकी जमकर पिटाई भी की. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा चकअहलाद गांव की है. बताया जाता है कि गांव के प्रमोद कुमार शर्मा की पुत्री शोभा कुमारी की शादी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले रामलाल शर्मा के पुत्र रामप्रसाद शर्मा से तय हुआ था. शादी 15 जुलाई की रात होनी थी, रात में गोंडा जिले से दूल्हा अपने परिजनों के साथ शादी के लिए बेगूसराय पहुंचा था.शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन शादी के वक्त लड़की के परिजनों ने कहा कि जिस लड़के का फोटो दिखाकर शादी की बात तय की गई थी, वह लड़का नहीं है. इस बात से लड़की वाले भड़क गए और दूल्हा समेत उसके चार परिजनों को बंधक बना लिया. दूल्हे और उसके परिजनों को पैर में जंजीर बांध ताला लगा दिया गया और रात में उसकी पिटाई भी की गई. सोमवार दिनभर बंधक रहने के बाद देर शाम घटना की सूचना मंसुरचक पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच बंधक को छुड़ाकर थाने ले गई. पुलिस ने लड़की के पिता को भी हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों को थाने में बिठाकर पूछताछ की गई. बंधक बने दूल्हे का कहना है कि मोबाइल में उसका व उसके भतीजे का फोटो भेजा गया था और शादी की बात तय हुई थी, लेकिन लड़की वाले गलत आरोप लगाकर बंधक बनाया और पिटाई भी की.
गौरतलब है कि शादी-विवाह के इस मौसम में कई अनोखी शादियां देखने को मिल रही है, कभी किसी इंजिनियर को अगवा कर शादी करवा दी जाती है तो कहीं प्रेमिका से शादी करने प्रेमी आधी रात घर में घुस जाता है. वहीं एक घटना नालंदा में हुई जब रसगुल्ला नहीं मिलने से बिफरे बारातियों ने लड़की पक्ष के सभी लोगों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद, जांच कर रही है कि क्या सच में दूल्हा बदला गया है. हालांकि लड़के वालों ने लड़की पक्ष पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट