गोपालगंज : अल्कोहल युक्त होमियोपैथ की दवा बरामद, देसी शराब में होता है इस्तेमाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शराब से जुडी किसी भी तरह की सुचना पर तुरंत छापेमारी करने पहुंचती है जिसमें उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है. जहां भारी मात्रा में अल्कोहल युक्त होमियोपैथ की दवा बरामद की गई. मामला महम्मदपुर थाना इलाके की है. बताया जाता है कि इन दवाओं का इस्तेमाल देसी शराब बनाने के लिए किया जाना था. महम्मदपुर पुलिस ने देवकुली गांव में छापेमारी के बाद इन दवाओं को बरामद किया है. हालांकि दवा तस्करी करनेवाला धंधेबाज फरार हो गया. लेकिन, पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में होमियोपैथ की थूजा-30 दवा को देवकुली में लाकर नहर किनारे छिपाया गया है. महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया तो नहर किनारे पुआल में छिपाकर रखे गये 11 कार्टन होमियोपैथ की अल्कोलयुक्त दवा मिली. इस बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि 500-500 एमएल की बोतल में रखी 11 कार्टन दवा बरामद की गयी है. जिसमें 90 फीसदी अल्कोहल है. इन दवाओं को शराब धंधेबाज देसी शराब बनाने के इस्तेमाल में करने के लिए मंगाया था. मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में दवाओं की जांच के लिए पटना से औषधि नियंत्रण की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद चिन्हित किये गये धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करेगी.

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट

Share This Article