सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा. पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अपराधी लगातार बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बांका जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना शंभूगंज के घोषपुर की है. अमरपुर में कार्यरत शिक्षक अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मारी दी.
वारदात की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि शिक्षक की हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. हत्या के पीछे मुख्य कारणों का अबतक पता नहीं चला है. परिजनों का कहना है कि उनसे किसी का कोई विवाद नहीं था.
जाहिर है इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाता है. आखिर पुलिस का खौफ अपराधियों को क्यों नहीं है. क्या कानून से ज्यादा बड़े हौसले अपराधियों के हैं.