सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के परिजनों पर एसिड फेंक दिया। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग जहां एसिड से घायल हो गए वहीं फेंकने वाला खुद भी एसिड से जल गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा दनियालपुर बाजार की है। हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी उस रास्ते से आती जाती है जहां स्वर्ण आभूषण कारीगर गोलू कुमार उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता हैं इसी को लेकर जब वह शिकायत करने पहुंचा तो गोलू ने उसके साथ मारपीट करने लगा और दुकान में रखे एसिड से हमला कर दिया।
इस घटना में लड़की के माता-पिता और भाई एसिड से घायल हो गया । पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने दर्जनभर और लोगों को बुला लिया और लाठी डंडे से उसकी पिटाई भी की है। हालांकि इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि रोहित और गोलू के बीच बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद रोहित के परिजन दुकान पर पहुंच इसकी शिकायत की तभी दुकानदार गोलू ने दुकान में रखे तेजाब से हमला कर दिया जिसमें वह खुद भी घायल है। फिलहाल सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट