हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट के 16 कर्मियों को किया बर्खास्त, घूस लेते पकड़े गए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. दरअसल, हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट के 16 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वे सभी कर्मियों पर घूस लेने का आरोप लगा था. जानकारी के मुताबिक, . 15 नवम्बर 2017 को एक निजी टीवी चैनल ने कोर्ट में चल रहे घूस के लेन-देन को कैमरे में कैद कर प्रसारित किया था, जिसे देश भर के लोगों ने देखा था.

दरअसल, एक्साइज के स्पेशल कोर्ट में पेशकारों और अन्य कर्मियों का अभियुक्तों के साथ लेन-देन का खेल जब चल रहा था, तो एक टीवी चैनल के पत्रकार ने सबकुछ अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद इस घटना का प्रसारण होने के साथ ही न्यायपालिका में हलचल मच गई.

खबर के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो उन्होंने टीवी में दिखने वाले सभी कर्मचारियों को फौरन निलंबित करने का आदेश दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी कानूनी प्रक्रिया के बाद हाई कोर्ट प्रशासन ने सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.

Share This Article