पुलिस की मिलीभगत से दानापुर में हेलियास फायनांस कंपनी की जमीन पर कब्ज़ा खेल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :शासन प्राशासन कोरोना संक्कत से जुझ रहा है और ऐसे में भूमाफिया पुलिस की मिलीभगत से जमीन कब्जा करने में जुटे हुए हैं.हेलियस फाइनेंस कंपनी जिसकी जमीन पटना हाईकोर्ट के ऑफिसियल लिक्विडेटर के अधीन है, यानी इस जमीन की खरीद बिक्री वगैर हाईकोर्ट की अनुमति के न तो कंपनी कर सकती है और ना ही कोई दूसरा.लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से दानापुर में स्थित हेलियस कंपनी की लिक्विडेटड जमीन पर भू-माफिया कब्ज़ा कर रहे हैं.दिन रात जमीन पर बाउंड्री करवा रहे हैं.

पिछले साल भी कोरोना लॉकडाउन के दौरान जमीन की घेराबंदी कर उसे बेचने की कोशिश की गई थी लेकिन कंपनी की शिकायत पर प्रशासन नेकार्वाई की और भूमाफिया भाग खड़े हुए.लेकिन एकबार फिर भूमाफिया स्थानीय थाने किपूलिस को भरोसे में लेकर जमीन की अवैध घेराबंदी क्र उसे बेचने की फिराक मे जुटे हुए हैं.कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश कके वावजूद लिक्विडेटड जमीन पर बाउंड्री किया जा रहा है.थाना शिकायत करने के वावजूद कारवाई नहीं कर रहा है क्योंकि कब्ज़ा करनेवाले RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के करीबी बताये जाते हैं.

सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बात की जानकारी हेलियास कंपनी की तरफ से पटना एसएसपी  से लेकर डीएम ताको दी जा चुकी है लेकिन अभीतक कोई कारवाई नहीं हुई है.जाहिर  है भूमाफिया इस जमीन की घेराबंदी कर उसे  किसी को  गैर-कानूनीढंग से बेंच देगें.कंपनी ने पटना हाईकोर्ट में भी शिकायत की और कोर्ट ने कंपनी की जमीन पर किये जा रहे निर्माण कार्य को तुरत रोकने का आदेश भी दे दिया लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है.हेलियास कंपनी के अधिकारी सुहैल खान का कहना है कि जो जमीन पटना हाईकोर्ट की निगरानी लिक्विडेटड है, उसे बचाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं किया जा रहा.जाहिर है जमीन पर बाउंड्री करवा कर भूमाफिया किसी को धोखे से जमीन बेंच देगें.

गौरतलब है कि दानापुर में कुछ भूमाफिया विवादित जमीनों का फर्जी पेपर बनवा कर उसकी खरीद बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं.पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कारवाई नहीं किये जाने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.हेलियास फायनांस कंपनी जिसके ऊपर पब्लिक का बकाया है, उसकी जमीन पटना हाईकोर्ट के ऑफिसियल    लिक्विडेटर के अधीन है.यानी यह पब्लिक प्रॉपर्टी है जिसके खरीद बिक्री पर पूरी तरह से रोक है.लेकिन पुलिस की मिलीभगत से उसी जमीन का फर्जी पेपर बनाकर भू -माफिया सीधे सादे लोगों को ठग रहे हैं.

Share This Article