मॉब लिंचिंग के खिलाफ पत्र लिखना पड़ा भारी, 49 सेलिब्रिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

City Post Live - Desk

मॉब लिंचिंग के खिलाफ पत्र लिखना पड़ा भारी, 49 सेलिब्रिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : मॉब लिंचिंग और असहिष्णुता के खिलाफ अक्सर लोग लिखते रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर अख़बारों तक ऐसे मुद्दे उठाये जाते हैं. लेकिन बात-बात पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुर्खियों में बने रहना कुछ सेलिब्रिटी को भारी पड़ गया है. मुज़फ़्फ़रपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 27 जुलाई को इन सेलिब्रिटी के खिलाफ सीजीएम के अदालत में एक केस दर्ज कराया था. इस केस में सुधीर ओझा ने आरोप लगाया था कि इन सेलिब्रिटी के द्वारा जान बूझकर पत्र लिखकर मीडिया में उछाला गया. इस वजह से देश और हमारे प्रधानमंत्री की छवि पूरे दुनिया मे खराब हुई है. उस परिवाद के आलोक में माननीय सीजीएम ने एसएसपी के माध्यम से सदर थाना को एफआईआर करने का आदेश दिया है.

मुकदमा दर्ज करनेवाले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि जिस तरह असहिष्णुता और मॉब लिंचिंग पर अपर्णा सेन, कोंकणा सेन, मणिरत्नम सहित 49 लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उसे मीडिया के माध्यम से देश विदेश में उछाला था. उस प्रकरण से भारत और हमारे प्रधानमंत्री की छवि पूरे दुनिया में खराब हुई है. माननीय अदालत ने हमारे मामले पर सुनवाई करते हुए एसएसपी के माध्यम से सदर थाना को यह आदेस दिया है कि इस मामले में केस दर्ज कर कानूनी अनुसंधान किया जाय.

Share This Article