दानापुर कोर्ट में बिल्डर अपहरण केस की सुनवाई आज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आज बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री ,राजद MLC कार्तिक सिंह की जमानत याचिका पर दानापुर कोर्ट में सुनवाई होगी.बिहटा थाने में दर्ज बिल्डर राजू सिंह के अपहरण केस में आज फिर कोर्ट में सुनवाई है. इसी केस की वजह से उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. 1 सितंबर तक कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी थी इसके बाद से पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह फरार हैं. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.इस मामले में 14 सितंबर को ही दानापुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन, उस दिन सुनवाई नहीं हुई.

सबकी निगाहें आज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) अजय कुमार के कोर्ट पर टिकी हैं. पूर्व मंत्री का क्या होगा? कोर्ट इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करेगी या फिर किसी प्रकार की राहत मिलेगी? संभावना है कि दोपहर बाद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.कार्तिक सिंह फरार हैं. उन्हें खुद की गिरफ्तारी का डर सता रहा है. यही वजह है कि वो सुरक्षा के लिए मिले सरकारी बॉडी गार्ड को भी अपने साथ नहीं रखा है. बॉडीगार्ड छोड़कर वो फरार हैं.पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो दावा करते रहे हैं कि उनकी टीम लगातार पूर्व कानून मंत्री की तलाश कर रही है. उनके दोनों ही घरों पर नजर रख रही है. हालांकि, आज तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है.

2014 में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ कार्तिक सिंह पर बिहटा में राजू सिंह का अपहरण करने का आरोप है.उसी मामले में बिहटा थाने में FIR की गई थी. उसमें कार्तिक भी आरोपित बनाए गए. अपहरण के मामले में उनके खिलाफ वारंट निकला था और उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना था. इसी क्रम में 10 अगस्‍त को महागठबंधन की सरकार बन गई. दो दिन बाद 12 अगस्‍त को कोर्ट ने उनको एक सितंबर तक के लिए राहत दे दी थी। इसके बाद 16 अगस्‍त को कार्तिक सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्‍हें कानून मंत्री बनाया गया.लेकिन उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Share This Article