अस्पतालों में चल रहा है गड़बड़झाला, तीन महीने में एक महिला की हो गई तीनबार डिलीवरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :महिलाओं के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य सेवायें भी गडबडझाले की भेंट चढ़ गई हैं. गर्भवती स्त्री को सरकारी स्वास्थ्य योजना के तहत दी जाने वाली राशि में अस्पतालों द्वारा बड़े पैमाने पर हेरफेर किये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक महीने के अंदर एक ही महिला की तीन बार डिलीवरी दिखाकर सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इसी तरह से सरकारी धन को लूटा जा रहा है.

कोर्ट भी हैरत में पड़ गया. सरकारी कागजों पर एक ही महिला की तीन महीने में तीन बार डिलीवरी दिखाकर सरकारी धन की निकाशी कर ली गई है.  सीतामढ़ी में हुए इस घोटाले पर अब पटना हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है.गौरतलब है कि सीतामढ़ी के सदर अस्पताल की बदहाली को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में शनिवार को सरकारी योजनाओं की राशि की हो रही बंदरबांट सामने आया है.यहां सदर अस्तपाल में एक महिला को माह भर के भीतर तीन बार डिलीवरी दिखाई गई है. अदालत ने सीतामढ़ी के जिला जज को मामले की जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इसी तरह से स्वास्थ्य योजनाओं के नाम पर लूट खसोट जारी है. अगर जांच की जाए तो पुरे राज्य में यह मामला सामने आ सकता है. अब इस मामले पर  अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी.

Share This Article