सिटी पोस्ट लाइव : गया के जिले के मोहनपुर प्रखंड के डेमा पंचायत के राजवर गांव में ठीक दोपहर को दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी में तमाशा देख रहे एक युवक को गोली लगने से मौके पर हुई मौत। इसके अलावा एक और युवक को भी गोली लगने की सूचना है पर वह कहां है इस बात की जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है। गोलीबारी की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे मुखिया पति दिलीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजवर गांव के रहनेवाले रामबली यादव की गांव में ही एक दुकान है। दोपहर को अपनी दुकान पर ही था। इस बीच डेमा पंचायत के मुखिया पति दिलीप यादव कुछ लोगों के साथ रामबली की दुकान पर पहुंचा और बकाया पैसे की लेन-देन की बात कहने लगा। पैसे की लेन देन को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दुकान पर लगी भीड़ व बहस होती देख रामबली यादव के भी समर्थक मौके पर पहुंच गए। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पोजिशन लेकर जमकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस बीच गोलीबारी की घटना को देख रहे एक 22वर्षीय युवक बुदल यादव के पेट में गोली लग गई और वह मौके पर ही ढेर हो गया। गांववालों का कहना है कि एक और युवक को गोली लगी है पर वह कहां है इस बात की जानकारी अभी नहीं है। गांव वाले यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि जिसे गोली लगी है और लापता है वह गांव का ही या दिलीप यादव का समर्थक है। गांव वालों का कहना है कि बुदल को गोली लगते ही जब महिलाएं घर से बाहर दौड़ पड़ी तब जाकर गोलीबारी बंद हुई और गोलीबारी करनेवाले लोग गांव से भाग खड़े हुए। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर घटनास्थल पहुंच रही पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे मुखिया पति दिलीप यादव को रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। जबकि दिलीप के अन्य साथी पुलिस को देख कर भाग निकले। मोहनपुर थाना प्रभारी विकास कुमार का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। एक आरोपी पकड़ा गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। साथ ही शव को कब्जे में लेने का प्रयास चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।