गया : हटिया पटना एक्सप्रेस से लेकर जा रहा था होली का स्टॉक, पुलिस ने दबोचा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया रेलवे स्टेशन गाड़ी संख्या 08626 हटिया पटना एक्सप्रेस में समय 12:50 बजे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर आई। उपनिरीक्षक मोनिका सिंह रेलवे सुरक्षा बल गया साथ प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह एवं आरक्षी बृजभूषण मिश्रा साथ में राजकीय रेल पुलिस गया के अधिकारी व जवान उक्त गाड़ी की जांच करने लगे।

जांच के दौरान एक व्यक्ति को जिसका नाम सतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र उमेश चौधरी निवासी ग्राम मुरादपुर हजरा बहराबाद थाना अरवल जिला अरवल को एक पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया। जिसके पास बैग में पांच अदद किंगफिशर स्ट्रांग बियर प्रत्येक 500ml के केन पाए गए। इसके अलावा कोच संख्या D5 में जांच के दौरान तीन बैग लावारिस हालत में पाए गए।

बैग की जांच करने पर कुल 70 बोतल ब्लैक रॉक क्लासिक व्हिस्की प्रत्येक 750ml पाया गया। उक्त बैग पर किसी भी यात्री ने अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया।बरामद विदेशी शराब को मौके पर जब्त कर राजकीय रेल पुलिस थाना गया लाया गया। जहां उपरोक्त के संबंध में कांड संख्या 47/21 दिनांक 13.3.21 अंतर्गत धारा 30(a)बिहार उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया।

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article