सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवां गाँव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से नोखा के ही मसौना गाँव के तिलक समारोह का वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन रवि कुमार की गोली लगने से मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र कदवां गाँव में तिलक समारोह में कदवा में एक कैमरामैन को गोली लग गई कैमरामैन रविकांत कुमार सिंह नोखा के ही मसौना गांव का निवासी था वह संझौली से गई एक तिलक में फ़ोटोग्राफी कर रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी. उसी फायरिंग में रविकांत की गोली लगने से मौत हो गई ।
घटना के बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में लोगों ने घायल युवक को लेकर निजी अस्पताल गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । बताया जाता है कि संझौली से कदवा गांव में एक तिलक गई हुई थी उसी तिलक समारोह में रविकांत वीडियोग्राफी कर रहा था मृतक मसौना गांव के गुलाब सिंह का पुत्र बताया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि रविकांत पहले दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता था एक साल पूर्व वह गांव लौटकर वीडियोग्राफी शुरू कर दिया था मृतक रविकांत की शादी 4 साल पहले हुई थी। उसकी एक 8 महीने की बेटी भी है। झूठी शान को दिखाने के चक्कर मे हर्ष फायरिंग में कल उसकी जान चली गई ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम विनोद कुमार रावत घटना के बारे में बताया कि घटना कल देर रात की है चुकी वह फिलहाल छुट्टी पर है लेकिन अग्रतर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि एक तिलक समारोह में वीडियोग्राफी के लिए रविकांत कुमार गया हुआ था उसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है । घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है । मृतक का शव आज सुबह तक उसके गांव पर ले जाया गया है खबर लिखे जाने तक अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है न थाने में किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट