सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र समेत 20 लोगों की हत्या के प्रमुख आरोपी नक्सली कोल्हा यादव को धर दबोचा है.झारखंड के चिलखारी नरसंहार कांड में शामिल इस नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.गुप्त सूचना के आधार पर चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसएसबी व पुलिस जवानों के साथ विशनपुर में छापेमारी की. नक्सली कोल्हा यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे भेलवाघाटी ले गई, जहां से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
झारखंड के गिरिडीह जिले के बहुचर्चित चिलखारी नरसंहार कांड (Chilkhari Massacre) में शामिल नक्सली कोल्हा यादव को एसएसबी (SSB) व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के विशनपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. सशस्त्र सीमा बल चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में चरकापत्थर और भेलवाघाटी पुलिस व एसएसबी के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली. इस बाबत एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि नक्सली कोल्हा यादव के उसके घर विशनपुर में होने की सूचना मिली थी.