फांसी के फंदे से झूलती मिली युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला सामने आया है.युवक की लाश को  पुलिस ने  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. मामले की जांच में पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं. पीरबहोर थाना क्षेत्र के दुरूखी गली में इस युवक की फांसी के फंदे से झूलती लाश बरामद हुई है. युवक की पहचान राहुल के रुप में हुई है.

बताया जा रहा है ज्वेलरी कारीगर का काम करता था. पिछले कुछ दिनों से हुए लॉकडाउन के कारण वह ऑर्थिक तंगी से जूझ रहा था.आर्थिक  तंगी से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. फिलहाल पुलिस लाश को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है.

Share This Article