वैशाली में तीन लोगों की मौत, जहरीली शराब की आशंका को लेकर पुलिस के हाथ पैर फूले

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली जिले में एक बार फिर दिखा जहरीली शराब से मौत का मंजर देखने को मिला है. यहां चार लोगों की संदिग्ध मौत  हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि इनकी मौत शराब के सेवन से ही हुई है. हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र के पदमौल में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत की खबर है. हालांकि पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति की मौत की बात बता रही है. सूत्रों की मानें गांव से चार लोग लापता है. वे जीवित हैं या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. इस मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. उसका नाम मनोज सिंह (50) है. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बता दें जहरीली शराब से इस साल से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जा रहा है. लगातार पुलिस इसे लेकर छापेमारी कर रही है. लेकिन एकबार फिर 3 लोगों की संदिग्ध मौत ने पुलिस के हाथ पैर फूला दिए हैं. हालंकि अभीतक शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जो सूत्र बता रहे हैं उसके मुताबिक तीनों की मौत की वजह शराब ही हैं.

 एक ग्रामीण ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आधे दर्जन के करीब लोगों ने कल देर शाम पार्टी की थी. उस पार्टी में शामिल सभी बीमार हो गए थे. उसमें ज्यादातर लोग अभी भी लापता हैं. ग्रामीणों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि नवंबर 2021 तक बिहार में जहरीली शराब के 14 मामले आ चुके हैं. अगर इनमें मरने वालों की बात करें तो 66 लोग पहले मरे थे, गोपालगंज और बेतिया में जिन 20 लोगों की मौत हुई है, अगर उसे जोड़ दिया जाए तो मौत का आंकड़ा करीब 85 हो जाता है.

वैशाली से रवि मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article