City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस मुख्यालय पहुंचा अनंत सिंह के घर से मिला हैंड ग्रेनेड, होगी एफएसएल जांच

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस मुख्यालय पहुंचा अनंत सिंह के घर से मिला हैंड ग्रेनेड, होगी एफएसएल जांच

सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश का मामला और और उससे जुड़ा एक वायरल आॅडियो सामने आने के बाद अनंत सिंह को अपनी आवाज का नमूना एफएसल जांच के लिए देना पड़ा था। अब खबर है कि उनके घर से मिले हैंड ग्रेनेड की भी एफएसएल जांच होगी। दरअसल मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से पुलिस की छापेमारी में एक एके-47 रायफल और हैंड ग्रेनेड मिले थे। इसी मामले में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा है।

खबर आ रही है कि अब अनंत सिंह के घर मिले हैंड ग्रेनेड की एफएसएल जांच होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोकामा विधायक अनंत सिंह के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक घर से बरामद ग्रेनेड की जांच फोरेंसिक साइंस लैब से कराई जाएगी. इस संबंध में बुधवार को बाढ़ पुलिस की एक टीम ने बेली रोड स्थित पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय की फोरेंसिक साइंस लैब को जांच के लिए ग्रेनेड सौंप दिया. फोरेंसिक लैब की टीम इसकी जांच करेगी कि ग्रेनेड में कौन-सा विस्फोटक भरा है? इसका इस्तेमाल कौन करता है? ग्रेनेड कहां का बना है?

रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.बता दें बीते 16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक हफ्ते से फरार चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.