बोधगया ब्लास्ट में अहम् भूमिका निभानेवाला आतंकी हजिबुल्ला कोलकत्ता में धराया

City Post Live

बिहार के बोध गया में इस साल हुए विस्फोट के मामले में एक और आतंकी हजिबुल्ला को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने  गिरफ्तार कर लिया है. 57 साल के  हजिबुल्ला को सोमवार को हुगली जिले के बैंडेल रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह 8:45 बजे एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा .

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार के बोधगया मंदिर में इसी साल 19 जनवरी को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की मौजूदगी में हुए विस्फोट के मामले में एक और आतंकी हजिबुल्ला को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने  गिरफ्तार कर लिया है. 57 साल के  हजिबुल्ला को सोमवार को हुगली जिले के बैंडेल रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह 8:45 बजे एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा . वह मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज थाना अंतर्गत एलिजाबाद गांव का रहने वाला है. स्पेशल टास्क फोर्स के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस आतंकी को पकड़ने में कामयाबी मिली है.

गौरतलब है कि पहले भी कई आतंकी इस बिस्फोट मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.उन्ही से पूछताछ के बाद इस आतंकी के बारे में उन्हें जानकारी मिली और उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई .लंबे समय से आतंकी हजिबुल्ला की  तलाश की जा रही थी. इस बीच  उसके बैंडेल स्टेशन से कहीं और रवाना होने के बारे में जैसे ही जानकारी मिली,एसटी एफ की टीम ने उसे पकड़ लिया स्पेशल टास्क फोर्स के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि लगातार उसके पीछे एसटीएफ पडी थी और जैसे ही उसके बारे में जानकारी मिली  बिना देर किये पुलिस टीम ने  धावा बोला और टिकट काउंटर से उसे धर दबोचा गया.

मुर्शिदाबाद जिले से विस्फोटकों को बोधगया तक पहुंचाने के मामले में हजिबुल्ला ने अहम् भूमिका निभाई थी. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है.गौरतलब है कि  म्यांमार में रोहिंग्या आतंकियों के कत्लेआम का बदला लेने के लिए बोधगया में आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था.

Share This Article