पत्रकार की हत्या का पाप भोगेगा गुरमीत राम रहीम, कोर्ट ने दोषी करार दिया, 17 को सजा का एलान

City Post Live - Desk

पत्रकार की हत्या का पाप भोगेगा गुरमीत राम रहीम, कोर्ट ने दोषी करार दिया, 17 को सजा का एलान

सिटी पोस्ट लाइवः 16 साल पहले किये गुनाह का हिसाब आज हो गया। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में आज पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बाबा गुरमीत राम रहीम सहित चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। दोषी करार दिये गये सभी चार लोगों की सजा का एलान 17 जनवरी को होगा। जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर किशन लाल, निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप साबित हो गया है. बाइक पर आए कुलदीप ने गोली मारकर रामचंद्र प्रजापति की हत्या कर दी थी, उसके साथ निर्मल भी था.

छत्रपति ने अपने इवनिंग न्यूजपेपर ‘पूरा सच’ में इस संबंध में अनाम साध्वी की चिट्ठी छापी थी और इसी से पूरे मामले का खुलासा हुआ.मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

Share This Article