कटिहार में नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष की जीत पर गरजी थी बंदूकें, 27 लोगों पर केस दर्ज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बीते दिनों जिला परिषद अध्यक्ष की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने हर्ष फायरिंग किया था. जिसपर अब कार्रवाई हुई है. नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पति सुमित सिंह समेत पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ कोढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात जुलूस में शामिल लोगों द्वारा खुशी मनाने के क्रम में ताबड़तोड़ फायरिंग से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था।

संबंधित वीडियो का जांच कराने के बाद मामला सामने आया कि नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह के जीत पर खुशी मनाने के क्रम में कुछ समर्थकों द्वारा कोलासी चौक के पास कई राउंड फायरिंग की गयी। जगह को चिन्हित करने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी धीरेन्द्र कुमार के आवेदन पर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उनके पति समेत दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की अनुसंधान तीव्र गति से किया जा रहा है.

बता दें जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में रश्मि सिंह को 18 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी नसरुद्दीन को 15 मत मिले. रश्मि सिंह को 3 वोटों से जीत हासिल होते ही बंदूकों की नाल  हाईवे 81 कोलासी के समीप स्वागत में गरज उठी. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला के सर्वांगीण विकास पर गरजती बन्दूक से गजब की खुशी देखी गई. जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह जो सुमित सिंह की पत्नी है. जो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निर्वाचित होकर जिला परिषद अध्यक्ष बनी है.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article