सिटी पोस्ट लाइव : जिला परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न जरूर हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पारदर्शी तरीके से चुनाव समाहरणालय के सभागार में जरूर कराया गया. चुनाव में रश्मि सिंह जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत की मुहर लगा डाली और जश्न ऐसा मनाया गया कि हाइवे को हिला डाली गयी.
जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में रश्मि सिंह को 18 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी नसरुद्दीन को 15 मत मिले. रश्मि सिंह को 3 वोटों से जीत हासिल होते ही बंदूकों की नाल हाईवे 81 कोलासी के समीप स्वागत में गरज उठी. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला के सर्वांगीण विकास पर गरजती बन्दूक से गजब की खुशी देखी गई.
जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह जो सुमित सिंह की पत्नी है. उन्होंने अंतरजातीय विवाह किया है और जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निर्वाचित होकर जिला परिषद अध्यक्ष बनी है. हाईवे पर उनके समर्थकों ने ठांय-ठांय से उनका अभिनंदन किया. जाहिर है हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है. जिसे करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थक जरा भी नहीं हिचकिचाएं.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट