गुमला पुलिस ने लूटपाट सहित दर्जनों मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : गुमला पुलिस ने लूटपाट सहित दर्जनों मामले के आरोपी विनय सिंह को गिरफ्तार किया है। एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि इसके उपर जारी थाना में बाइक जलाकर तीन हजार लूटने, बस में लूटपाट करने, दुष्कर्म करने, आर्म्स एक्ट, हत्या, लेवी लेने के मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि विनय सिंह देव ग्रुप नामक पार्टी बनाकर ठेकेदारों से लेवी लेने का काम करता था। इसके साथी संजय खड़िया, अर्जुन यादव और जगरनाथ गोप के गिरफ्तार होने के बाद विनय पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप और गुज्जु गोप के दस्ता में 15 दिनों तक बानों थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहा। इसके बाद पुलिस कांउटर के डर से एक दिन रात में अपने दस्ता छोड़कर भाग गया।