पटना एयरपोर्ट पर युवती की सैंडल में मिला जीपीएस ट्रैकर, जांच जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना एअरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक महिला यात्री वहां अपने सैंडल में जीपीएस ट्रैकर के साथ पकड़ी गई. राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज इलाके की रहने वाली युवती से पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती के पिता का बेंगलुरु में सोफे का बिजनेस है. वह अपने पिता से मिलने ही इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंची थी. पटना पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

खबर के अनुसार शुक्रवार को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने एक युवती के हैंडबैग में रखी सैंडल से जीपीएस ट्रैकर बरामद किया. युवती को बेंगलुरु जाना था और वह पटना एयरपोर्ट पर पहुंची थी. जब सीआईएसएफ के अधिकारियों ने युवती से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई.बताया जा रहा है कि यह युवती पटना की ही रहने वाली है. सीआईएसएफ के पूछे गए सवालों का जब वह कोई तर्कपूर्ण जवाब नहीं दे पाई तो सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और इस पूरे मामले की जानकारी पटना पुलिस के अधिकारियों को दी दी.

सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे और युवती को पकड़कर एयरपोर्ट थाने ले गए. लड़की की सैंडल से जीपीएस ट्रैकर मिलने की जानकारी मिलते ही आईबी समेत दूसरी जांच एजेंसियां भी एयरपोर्ट थाने पहुंच गईं और युवती से पूछताछ करने लगी.पटना पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती का बॉयफ्रेंड आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है और उसके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पटना पुलिस की टीम देर रात तक युवती से पूछताछ करती रही. देखना होगा आखिरकार युवती की सैंडल से मिले जीपीएस ट्रैकर का मकसद क्या था.

Share This Article