सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार इन दिनों सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गयी है. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के करीब 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा जारी है. बता दें कि, EOU के द्वारा आरा से लेकर अरवल तक छापेमारी जारी है.
बता दें कि, पिछले दिनों इंजीनियर समेत आईपीएस के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. वहीं, आज एक बार फिर से पटना जिला पुलिस बल के जवान के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इस मामले में बताया जा रहा है कि, कान्स्टेबल पोस्ट पर तैनात धीरज के विरुद्ध आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. वहीं, इसकी शिकायत पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा छापेमारी जारी है.
खबर की माने तो, नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ सोमवार को ही मामला दर्ज किया आज्ञा था. जिसके बाद आज यानी मंगलवार को छापेमारी की गयी. यह भी खबर सामने आई है कि, नरेंद्र कुमार धीरज पर खुद और परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है.