गोरी बीबी चाहिए, इसलिए बीबी को गंगा जल की तरह तेज़ाब से नहला दिया

City Post Live

लेकिन ढाई साल बाद गोरी बीबी पाने का नशा इस कदर  सोनू के सवार हुआ कि उसने तेज़ाब फेंक कर अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की.पड़ोसियों के आ जाने के कारण उसकी जान तो बच गई .लेकिन उसका जीवन तबाह हो गया है.डॉक्टर के अनुसार सोनू ने उसके गुप्तांग को तेज़ाब से जला दिया है.एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

सिटीपोस्टलाईव:बक्सर जिले के ईटाढ़ि थाना क्षेत्र से दिल दहला देनेवाली खबर आई है.एक पति ने अपनी दो साल पुरानी  दुल्हन को केवल इसलिए तेज़ाब से नहला दिया क्योंकि वह गोरी नहीं थी.खबर के अनुसार हकीमपुर गावं के सोनू पासवान पर गोरी बीबी पाने का नशा इस कदर सवार हुआ कि उसने अपनी काली बीबी के ऊपर तेज़ाब डाल दिया. ढाई साल पहले सोनू की शादी बड़े धूमधाम के साथ साहेब पासवान की पुत्री सोनी के साथ हुआ था.

सिटीपोस्ट बक्सर संवाददाता को सोनी देबी के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका दमाद बेटी को सावली होने के कारण तंग करता था.उसके साथ मारपीट करता था .लेकिन उन्हें लगा कि समय के साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन ढाई साल बाद गोरी बीबी पाने का नशा इस कदर  सोनू के सवार हुआ कि उसने तेज़ाब फेंक कर अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की.पड़ोसियों के आ जाने के कारण उसकी जान तो बच गई .लेकिन उसका जीवन तबाह हो गया है.डॉक्टर के अनुसार सोनू ने उसके गुप्तांग को तेज़ाब से जला दिया है.

पुलिस ने सोनू पासवान और उसके परिजनों के खिलाफ पाटनी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने ,उसे जान से मार देने की कोशिश करने और उसे तेज़ाब से जला देने का गंभीर मामला दर्ज कर लिया है .सोनू फरार है.अब उसे गोरी बीबी तो नहीं मिलेगी लेकिन अब सरकारी दामाद बनकर अपने ससुराल जेल जरुर पहुँच जाएगा.

Share This Article