सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के गुंडा रजिस्टर में दर्ज क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का मंगलवार को परेड कराया गया। ऐसे तत्वों को थाना परिसर से लेकर बासोपट्टी थाना क्षेत्र तक घुमाया गया। परेड में दर्जन भर से अधिक असामाजिक तत्व शामिल थे। डीएसपी सौर्य सुमन और प्रभारी अरविंद कुमार की मौजूदगी में परेड कराया गया।
डीएसपी सौर्य सुमन ने बताया कि परेड में शामिल लोग असामाजिक तत्व हैं। ऐसे लोग या तो दंगाई हैं या फिर शराब विक्रेता। बासोपट्टी थाना के रजिस्टर में ऐसे लोगों का नाम दर्ज है। डीएसपी ने परेड का मकसद बताते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग असामाजिक तत्वों को जान सकें। लोगों को पता चल सके कि परेड कर रहे लोग समाज के लिए हितकारी काम करने वाले नहीं हैं। इसके जरिए एक संदेश भी दिया गया कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपका नाम गुंडा रजिस्टर में हो।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुंडा परेड के तहत जो भी लिस्ट बनी है उसमें जो भी आरोपी हैं उनको समय-समय पर थाने में आकर हाजिरी लगानी होगी। लिस्ट के मुताबिक अधिकांश लोगों ने गुंडा परेड में आकर पुलिस को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
मौके पर डीएसपी सौर्य सुमन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एसआई किशोर राम अशरफ अली नंददेश्वर सिंह रामशंकर सिंह पंकज राय एवं चौकीदार मौजूद थे।
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट