सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दुस्साहसी अपराधियों ने शीशा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात पटना सिटी इलाके में हुई है। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
घटना पटनासिटी के चमडोरिया ढाल की है। जहां पर अपराधियों ने शीशा कारोबारी राजू जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि राजू जायसवाल का अपहरण कर अपराधियों ने उनके ही फोन से उनकी पत्नी को फोन कर 3 लाख फिरौती की मांग की। पत्नी अनिता देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां पर राजीव जायसवाल तो नहीं मिले बल्कि एक प्लास्टिक में उनकी लाश मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने रही और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।