गर्ल्स हॉस्टल की छत से छात्रा ने कूदकर दी जान, आत्म-हत्या या हत्या मामला संदिग्ध
छत से कूदने से हुई बुरी तरह घायल, लेकिन कुछ ही घंटों में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
. लेकिन पुलिस ने मामले की ठीक तरीके से जांच भी नहीं की, हॉस्टल के मालिक इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में आज मंगलवार को एक 23 वर्षीय एक लड़की ने हॉस्टल के छत से कूद कर जान दे दी. छत से कूदने की वजह से वह बुरी तरीके से घायल हो गई थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में नजदीक के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ ही घंटों में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की की मौत के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई. मंगलवार दोपहर को ही उसकी मौत हो जाने के बाद शाम तक थाने को इसकी जानकारी मिल चुकी थी. लेकिन पुलिस ने मामले की ठीक तरीके से जांच भी नहीं की.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का नाम नेहा सिंह है .उत्तर प्रदेश के रेणूकूट की रहने वाली थी. जबलपुर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद पिछले सोमवार को वह पटना आई थी. बोरिंग रोड के आनंदपुरी इलाके की रोशनी गर्ल्स हॉस्टल में रहने आई थी क्योंकि उसे मंगलवार को बोरिंग रोड के वीएलसीसी में क्लास करना था.हालांकि लड़की के सुसाइड का यह पूरा मामला संदिग्ध है. रोशनी गर्ल्स हॉस्टल के मालिक इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. हॉस्टल में CCTV कैमरा लगा है, लेकिन मालिक का कहना है कि वो कैमरा ऑपरेट नहीं करते हैं. जिनकी बिल्डिंग है, उसी के मालिक कैमरा की देखरेख करते हैं.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. शाम को ही इस मामले की जानकारी एसके पुरी थाने को हो चुकी थी. लेकिन किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई तो दूर, प्रॉपर जांच भी नहीं की गई. फिलहाल यह पूरा मामला संदिग्ध है. हॉस्टल के संचालक का कहना है कि लड़की जब से आई थी, ऊपर नीचे कर रही थी. वह परेशान दिख रही थी, लेकिन किसी से कुछ कहा नहीं. फैमिली वाले भी कुछ कह नहीं रहे. नेहा ने यह कदम क्यों उठाया, यह किसी को नहीं पता.लेकिन सबसे बड़ा सवाल एक दिन पहले पटना आई लड़की अचानक आत्म-हत्या क्यों कर लेगी?
Comments are closed.