सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कई प्रकार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वही कई जगह सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के द्वारा ठुमका लगाया जा रहा है।
वायरल वीडियो जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पंचायत के सलेमपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो शुक्रवार की रात की है। लाक्ष्मी पूजा के अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा आर्केस्ट्रा पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया था और पूरी रात बार बालाओं का डांस होता रहा. जंहा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और प्रोग्राम का आनंद लेते रहे.
बता दें इससे पहले भी वैशाली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फूहड़ गीतों पर बार बालाएं ठुमके लगा रही थी. मामला जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर के विशनपुर बांदे उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैंपस का था. इस मामले में भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे की धुन पर नर्तकियों के डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर रात तक फूहड़ गीतों पर तेज आवाज में गीत-संगीत का दौर चलता रहा और स्थानीय प्रशासन चैन से सोती रही.
वैशाली से रवि मिश्रा की रिपोर्ट